Today Breaking News

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के इन 14‍ जिलों में आज होगी भारी बारिश, मॉनसून पकड़ेगा जोर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम के लगातार बदलने का सिलसिला जारी है। कभी बारिश होने से मौसम ठंडा हो जाता है तो कभी धूप निकलने से गर्मी बढ़ जाती है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से धूप निकल रही है, जिसके कारण ठीकठाक गर्मी होने लगी है। राजधानी लखनऊ में भी धूप की वजह से आम जनता का हाल बेहाल है। हालांकि आने वाले दिनों में फिर कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।16 सितंबर को प्रदेश में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। सोमवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, मऊ और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

इसके अलावा बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में भी बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में भी बादल गरजने के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
'