Today Breaking News

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 2 गिरफ्तार, गाजीपुर में इंटर कॉलेज में मान्यता के लिए किया था आवेदन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर इंटर कॉलेज में मान्यता के लिए आवेदन किया गया था।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत आरोपी शशिकान्त के साथ मिलकर अभय सिंह अपने भूअभिलेख को कूट रचित करके रकबा 0.2040 हेक्टेयर से बढाकर 0.60 हेक्टेयर करते हुए फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित किया। कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने विद्यालय स्व0 सिंहासन सिंह इण्टर कालेज भड़सर थाना बिरनो की इण्टरमीडिएट मानविकी वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता हेतु आवेदन किया गया।

शहर कोतवाल ने बताया कि आरोपी अभय सिंह ने अपने विद्यालय में इंटरमीडिएट से संबंधित मान्यता के लिए आवेदन किया था। आवेदन की जांच के दौरान लेखपाल द्वारा भू-अभिलेख फर्जी पाया गया। कूट रचित कर बनाए गए फर्जी भू-अभिलेख के मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज बड़ीबाग चुंगी के पास से अभय सिंह और शशीकान्त को गिरफ्तार किया गया।

'