Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर जिला कारागार में बंदियों की हुई TB-HIV जांच, अबतक मिले 3531 मरीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला जेल पहुंचकर 715 बंदियों की जांच किया। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर राकेश कुमार वर्मा और जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला जेल की 32 महिलाओं और 674पुरुष बंदियों की टीबी और एचआईवी की जांच की गई।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंदियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए शासन स्तर से निर्देश आए थे। इस क्रम में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम जिला जेल भेजा गया। जिसमें वह स्वयं शामिल थे और वहां पर जेल में बंद करीब 715 बंदियों की जांच की गई। जांच के अनुसार उन्हें तत्काल दवा भी दी गई।
जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि सक्रिय टीबी खोज अभियान (एसीएफ) जनपद गाजीपुर के 20 प्रतिशत आबादी पर किया जा रहा है जिस में मलिन बस्ती, स्लम एरिया, सब्जी मंडी, वृद्धाश्रम, बाल सुधार गृह, जिला जेल, मदरसा, नवोदय विद्यालय इत्यादि में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलेगा।अब तक इस अभियान के अन्तर्गत कुल मरीजों की संख्या 86 है, 20 सितम्बर तक अभी और मिलने कि सम्भावना है। 01जनवरी 2024 से अब तक कुल टीबी मरीजों की संख्या 3531 है।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन के निर्देश के क्रम में किया जा रहा है।
इस मौके पर डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट भुनेश्वर कुमार, डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पाण्डेय, एसटीएस सुनील कुमार वर्मा, टीबीएचबी नरेन्द्र कुमार राय, राधेश्याम यादव, काउंसलर आईसीटीसी सेन्टर आदि शामिल रहे।
'