Today Breaking News

गाजीपुर से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें लेकिन स्थानीय स्टेशनों पर रुकेंगी नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी त्योहारों पर संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनें गहमर, दिलदारनगर व जमानिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। स्पेशल ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होने से यात्रियों में निराशा है। लोगों को मजबूरी में बिहार के बक्सर या पीडीडीयू जंक्शन में उतरना पड़ेगा। इसके लिए यात्रियों को 90 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। 
पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेल ट्रैक पर स्थित गहमर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्थलों में शुमार है। प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर यहीं है। इसके बावजूद इस स्टेशन को तवज्जो नहीं मिल पा रही है। त्योहारों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें इधर से गुजरेंगी, लेकिन ठहराव गहमर, दिलदारनगर और जमानिया स्टेशन पर नहीं होगा। इससे यात्रियों में निराशा है।

इन तारीखों के बीच चलेंगी ये ट्रेनें
03255 पटना - आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल तीन अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार - पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चार अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।
03257 दानापुर - आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल छह अक्तूबर से दस नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से और 03258 आनंद विहार - पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सात अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी।
'