Today Breaking News

जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए नई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। 
वीकली स्पेशल ट्रेन यात्रियों को न केवल राहत देगी, बल्कि उनके यात्रा को भी अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

ऐसे होगी ट्रेन की टाइमिंग
05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 23 नवम्बर तक छपरा से हर शनिवार 14.00 बजे चल कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिधवादुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे, लक्सर जं. से 11.10 बजे, रूड़की से 11.37 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.00 बजे, कठुआ से 19.32 बजे और जम्मूतवी से 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह वीकली स्पेशल ट्रेन 25 नवम्बर तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से हर सोमवार को 00.05 बजे चल कर जम्मूतवी से 01.15 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.00 बजे, जलंधर कैंट से 04.50 बजे, ढंडारी कलां से 06.20 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.40 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजेे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिधवादुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे और छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

ऐसे होगी कोच व्यवस्था
इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 01, LSLRD का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
'