Today Breaking News

रोडवेज जनरथ बस हादसे में कंडक्टर समेत 2 की मौत 7 लोग गंभीर, बनारस से कानपुर जा रहे थे यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जनरथ बस पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कंडक्टर समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस में सवार अन्य यात्रियों में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक विकास नगर डिपो की जनरथ बस वाराणसी से कानपुर के लिए सवारियों को लेकर निकली थी।
कौशांबी के रहने वाले चालक अजुहा निवासी देशराज और गोरखपुर निवासी कंडक्टर सर्वेश यादव (40) बस को लेकर निकले थे। बस तड़के फतेहपुर ज्वालागंज बस स्टॉप से रवाना हुई थी। बस जैसे ही भोर पहर करीब 3 बजे औंग थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित गोधरौली गांव के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे मौरंग लदे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कंडक्टर सर्वेश की मौत हो गई। वहीं बस में सफर कर रहे 25 वर्षीय मोहित मिश्रा निवासी कानपुर नगर की भी मौके पर जान चली गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।

हादसे के बाद आस-पास से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर औंग पुलिस के साथ कल्याणपुर और मलवा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे सभी यात्रियों को पुलिसकर्मियों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को पीएचसी गोपालपुर पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर मिलने के बाद मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
'