गाजीपुर में झमाझम बारिश से सड़के हुई जलमग्न, भारी बारिश की पूरी संभावना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर होते-होते लगभग पूरे गाजीपुर में बारिश देखने को मिली। जो कि शाम तक जारी रही। गाजीपुर शहर, सैदपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मरदह आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई।
वही तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। बारिश के पानी के कारण जलमग्न हुई सड़कों पर लोगों का आवागमन मुश्किलों भरा हो गया। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में लगभग 66 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी उम्मीद बनी हुई है।
फिलहाल तेज बारिश के चलते शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र की तमाम सड़कें जलमग्न हो गईं। तेज बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव देखने को मिला। किसानों ने भी इस बारिश से लाभ मिलने की पूरी संभावना जताई है। मौसम जानकारो के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बरकरार रहेगा।