Today Breaking News

त्योहारों पर रेल यात्रियों को मिली बड़ी सहूलियत, जानिए कैसे बढ़ेंगे कंफर्म टिकट के चांस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. भारत में बड़े त्योहारों को अपने मोहल्ले गांव घर में अपने लोगों के बीच मानने की परंपरा रही है। नवरात्र दशहरा, दुर्गा पूजा दिपावली भैया दूज,और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर ट्रेनें खचाखच भरी रहती है। ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना बहुत बड़ी बात होती है। बहुत से लोग टिकट न मिलने की वजह से अपने लोगों के पास नहीं पहुंच पाते । या मजबूरी में जनरल डिब्बे में यात्रा करनी पड़ती है लेकिन इस बार रेलवे ने त्योहारी सीजन कंफर्म टिकट देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से किया जाएगा।
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा पहले से चल रही ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त ट्रेनों को भी चलाने का निर्णय लिया गया है। 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच कुल 524 फेरे का संचालन जोन से प्रारंभ होने वाली विशेष गाड़ियों का किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त इस अवधि मे 2242 फेरे पासिंग ट्रेने भी ज़ोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी अर्थात उनकी सुविधा भी ज़ोन के यात्रियों को मिल सकेगी । पिछले वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन जोन से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों ने कुल 189 फेरे लगाए थे। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 335 फेरे अधिक है।

इस संबंध में शशिकांत त्रिपाठी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि प्रति वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं।

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हो जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। वहीं त्योहारों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।
'