Today Breaking News

छात्रा से प्रिंसिपल ने किया रेप, Video भी बनाया, दूसरे युवक ने वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हरदोई. हरदोई में एक विद्यालय के प्रिंसिपल ने स्कूल की छात्रा के साथ रेप किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर बताया- उनकी बेटी को नौकरी का झांसा देकर प्रिंसिपल काम के बहाने कही ले गया था। वहां चाय में नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ बलात्कार किया। इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इलाके के ही दूसरे युवक ने वीडियो दिखा कर जब उनकी बेटी को ब्लैकमेल किया। संबंध बनाए जाने का दबाव डाला तब पीड़िता ने सारी बात रोते-रोते परिवार को बताई है।
थाना मझिला इलाके की एक दलित महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी शाहबाद स्थित एक विद्यालय में पढ़ रही थी। स्कूल का प्रधानाचार्य विनय बाजपेयी पुत्र दिनेश बाजपेयी निवासी ग्राम तारा गांव ने करीब 5 महीने उनकी बेटी को स्कूल में नौकरी देने का लालच देकर व स्कूल का काम बताकर पिहानी ले गया। उनकी पुत्री को विनय बाजपेयी छप्पन भोग होटल पिहानी में ले गया।

विनय बाजपेयी ने पीड़िता की बेटी को होटल में चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। फिर गुमशुम हालत में विनय बाजपेयी ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसका होटल में वीडियो भी बना लिया। फिर बाद में विनय बाजपेयी वीडियो वायरल करने का दबाव बनाकर बराबर जबरदस्ती रेप करने लगा।

विनय बाजपेयी ने अपने स्कूल में एक महीने पहले अध्यापक के पद पर उनकी बेटी को नौकरी भी दे दी। उनकी बेटी लोकलाज के डर से यह सब अत्याचार सहती रही और उसके साथ हो रहे बलात्कार की बात अपने माता पिता को नहीं बताई।

अभी 20 दिन पहले अभिषेक यादव पुत्र श्री भान सिंह निवासी ग्राम इमलिया थाना कांठ जिला शाहजहांपुर ने उक्त विडियो दिखाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया, तो पीड़िता ने मना कर दिया। पीड़िता ने बताया-अब वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद उसकी बेटी ने रोते हुए अपनी मां को आप बीती बताई है।

आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
घटना को लेकर क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया- आरोपी प्रिंसिपल को पकड़ लिया गया है। वहीं दूसरे युवक के लिए भी पुलिस ने दबिश दी थी, उसकी गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहे हैं।
'