Today Breaking News

गाजीपुर में PRD जवान ने ग्रामीण से की मार-पीट, SP बोले- जांच करके करेंगे कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जनपद में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्सीडेंट की सूचना देने वाले युवक के साथ एंबुलेंस के ईएमटी और पीआरडी जवान द्वारा बदसलूकी और मारपीट की जा रही है।
घटना 9 सितंबर की रात लगभग 9 बजे की है। बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी सोनू चौहान, उम्र 30 वर्ष, मोटरसाइकिल से गिरकर चोटिल हो गए थे। सूचना देने वाले अमरजीत चौहान ने 108 नंबर एंबुलेंस और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।
घायल को सीएचसी मनिहारी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाने के दौरान अमरजीत चौहान को ईएमटी अखिलेश पांडेय और पीआरडी जवान जयकुमार यादव द्वारा दबाव बनाया गया। अमरजीत की शिकायत पर पीआरडी जवान ने गंदी-गंदी गालियां दीं और थप्पड़ मारते हुए धक्का भी दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग एंबुलेंस के ईएमटी और पीआरडी जवान की कड़ी निंदा कर रहे हैं। जनता का कहना है कि सरकार ने अच्छी पहल की है, लेकिन ऐसे कर्मचारियों के कारण जनता का विश्वास टूट रहा है और लोग अब एक्सीडेंट या अन्य घटनाओं की सूचना देने में हिचकिचा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि घटना का संज्ञान में आया है और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
'