टूटी OHE...ठप हो गई ट्रेन सेवा, वंदे भारत का बदला रूट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के आलमनगर-शाहजहांपुर रूट पर टूटे ओचई से दुर्गिनिया एक्सप्रेस टकराने से ब्लास्ट के बाद पूरा रूट ठप हो गया। ऐसे में 15127 काशी विश्वनाथ को कैंसल करने के साथ ही लखनऊ से देहरादून जाने वाली वंदे भारत को दूसरे रूट से भेजा गया। बनारस इंटरसिटी को लखनऊ में ही रोक दिया गया। इसके साथ ही लखनऊ होकर चलने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
इससे बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए। अधिकारियों के अनुसार ओएचई के दुरूस्त होने से करीब 12 घंटे बाद संचालन सामान्य हो सका।कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस RĀ(12357) तड़के साढ़े तीन बजे लखनऊ से रवाना होने के बाद सुबह करीब पांच बजे उमरताली स्टेशन के आगे निकलते ही ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई। धमाके के साथ लाइन में फॉल्ट आने पर पायलट ने ट्रेन रोकी और उमरताली और दलेलनगर स्टेशन सूचना दी। जानकारी होते ही लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। राजधानी और वंदेभारत को घंटों रोकने के बाद परिवर्तित रूट से भेजा गया।
इसके साथ ही करीब दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए और दो निरस्त कर दी गईं। इस बीच लखनऊ, हरदोई व बालामऊ जंक्शन से कई अधिकारी और राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान करीब छह घंटे के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन से रवाना किया जा सका।
हादसे के कारण प्रभावित ट्रेनें:
22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली रूट से भेजा गया।
20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ के रास्ते भेजा गया।
14003 मालदा टाऊन-नई दिल्ली और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस को भी लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ रूट से भेजा गया।
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस की यात्रा को लखनऊ में समाप्त किया गया।
14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस को भी लखनऊ में रोका।
13257 दानापुर-आनन्द विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद रूट से भेजा गया।
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ से चलाया गया। यह ट्रेन बरेली से लखनऊ तक कैंसिल रही।
14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को भी लखनऊ से संचालित किया, यह ट्रेन बरेली से लखनऊ तक कैंसिल रही।
15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस और 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना को लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ रूट से भेजा।
22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रवाना हुई।
22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रवाना हुई।
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से रवाना हुई।
ये ट्रेनें हुईं घंटों लेट
13151 कोलकाता जम्मूतवी पौने छह घंटे, 13307 गंगा सतलुज साढ़े तीन घंटे, 13158 जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, 13005 हावड़ा अमृतसर तीन घंटे, 04217 ऊंचाहार स्पेशल सवा तीन घंटे, 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल साढ़े तीन घंटे, 01823 झांसी लखनऊ पांच घंटे, 09112 गोरखपुर बड़ोदरा छह घंटे, 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पांच घंटे लेट रहीं। इसके अलावा कई और ट्रेनें देर रात तक देरी का शिकार हुईं।
बरेली की दो ट्रेनों को लखनऊ में रोके जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए। काफी देर इंतजार के बादर कई यात्री दूसरे संसाधनों से चले गए। ऐसे में अब रेलवे रिफंड करेगा। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें खड़ी रहीं और उनमें बैठे यात्री परेशान होते रहे। सही जानकारी नहीं मिलने पर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई। हालांकि स्टेशन पर तैनात जीआरपी-आरपीएफ ने स्थिति संभाले रखी। उधर, लखनऊ के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे लोग परेशान हुए। संख्या बढ़ने से सभी प्लेटफॉर्म तक भर गए। पूछताछ केंद्रों पर भी लाइनें लगी रहीं।