Today Breaking News

गाजीपुर में सिजेरियन प्रसव के दौरान माँ और बच्चे की मौत, प्राइवेट अस्पताल सील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के मोती नगर में एक निजी अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई, जिससे परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया। मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत अस्पताल को सीज कर, इसके लाइसेंस को रद्द करने का निर्देश दिया, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 7 मोती नगर निवासी अनीता (30) पत्नी भगवान दास को बुधवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे सीएचसी से थोड़ी दूर स्थित यश नामक निजी अस्पताल में भेज दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि यश हॉस्पिटल में 50 हजार रुपये में जच्चा और बच्चा की गारंटी लेकर पैसा जमा किया गया। ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर पेट चीरने के बाद डॉक्टर ने बताया कि स्थिति गंभीर है और तुरंत बनारस ले जाने की सलाह दी। बनारस स्थित निजी चिकित्सालय में पहुंचने पर अनीता की मौत हो गई।

सैदपुर लौटने के बाद, परिजनों ने यश हॉस्पिटल के सामने सैदपुर-गाज़ीपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल मौके पर पहुंचे और परिजनों की शिकायत के आधार पर अस्पताल को सीज करने और इसके लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया।

सीएमओ ने बताया कि अस्पताल को सीज कर दिया गया है और इसके लाइसेंस की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने भी पुष्टि की कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
'