गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट और कई हुई री-शेडयूल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर रेलव स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन स्थगित होने से यात्रियों की समस्या बढ़ सकती है। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रूट से जाने वाली कई ट्रेन 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं, वही कुछ ट्रेनों का रूट डाइवर्ट और रि-शिड्यूलिंग कर चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कैंसिल और रूट डाइवर्ट की हुई ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर दी है।
यह ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
गोरखपुर से 22, 26, 27, 29 सितम्बर, 03 और 04 अक्टूबर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
कोच्चुवेली से 24, 25, 29 सितम्बर, 01, 02 और 06 अक्टूबर को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
बरौनी से 23 और 30 सितम्बर को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
एर्णाकुलम से 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को चलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों के हुए हैं रूट डाइवर्ट
गोरखपुर से 05 अक्टूबर को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-गुंतकल-धर्मवरम की जगह डाइवर्ट रूट नागपुर-माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद-सूलहल्लि-धर्मवरम के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस गाड़ी का स्टॉपेज चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, जम्मीकुंटा और काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
गोरखपुर से 01 अक्टूबर को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुडा के स्थान पर डाइवर्ट रूट नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
गोरखपुर से 02 अक्टूबर को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर डाइवर्ट रूट नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
गोरखपुर से 06 अक्टूबर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-गूडूर-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-काटपाडी के स्थान पर डाइवर्ट रूट इटारसी-मनमाड-वाडी-गुंतकल-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-अरक्कोणम- काटपाडी के रास्ते चलाई जायेगी। रूट डाइवर्ट के कारण इस ट्रेन का स्टॉपेज घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, हिगंणघाट, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चीराला, ओंगोल, नेल्लूर, गूडूर और डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
री-शेडयूल हुई ट्रेनें-
गोरखपुर से 06 अक्टूबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 240 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
यशवंतपुर से 02 अक्टूबर को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर से 300 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 05 अक्टूबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 240 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी।