वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बनारस में हमला, कोच के शीशे क्षतिग्रस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमले की खबर आ रही है। लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर बुधवार रात चौका घाट ढेलवरिया के पास शरारती तत्वों की ओर से पथराव कर दिया गया। इस पथराव की घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची। सुरक्षा बलों की ओर से आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने हमले के संबंध में यात्रियों से बयान लिया।
गोमती नगर, लखनऊ से अयोध्या होते हुए 22346- वंदेभारत एक्सप्रेस रात करीब 8 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची थी। निर्धारित समय तक ठहराव के बाद जैसे ही ट्रेन चौकाघाट ढेलवरिया के पास पहुंची। अचानक ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हो गया। रात 8:30 बजे सी-5 कोच के 10, 11 और 12 नंबर सीट के सहमे यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मदद 139 पर की। इसके बाद तत्काल रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। अगले स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन जीआरपी को मामले की जानकारी दी गई।
वंदे भारत पर पथराव की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के पीडीडीयूनगर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों के बयान लिए गए। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले के कारणों की तलाश की जा रही है। पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी।