Today Breaking News

यात्रीगण...आजमगढ़ से नहीं मऊ से चलेगी कैफियत एक्सप्रेस, कई अन्य ट्रेनों के रूट में हुआ डायवर्जन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. आजमगढ़ जिले से नई दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन-वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज सेक्शन में चल रहे मरम्मतीकरण के कारण आजमगढ़ मऊ के बीच निरस्त रहेगी। मऊ-शाहगंज लेवल क्रॉसिंग पर ब्लॉक के कारण दिल्ली से चलने वाली गाड़ी नं 12226 दिल्ली -आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ में ही समाप्त करेंगी। इसके साथ ही मऊ -आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार आजमगढ़ से चलने वाली गाड़ी सं 12225आजमगढ़ -दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस मऊ से ही अपनी यात्रा आरम्भ करेगी। यह गाड़ी पहले से ही अपने परिवर्तित मार्ग बाराबंकी -गोरखपुर -भटनी -मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। रेलवे ट्रैक पर चलने वाली इंटरलॉकिंग के कारण आजमगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्गों में फेरबदल किया गया है।

निरस्त ट्रेनों की जानकारी
रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन निरस्त।
बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) -  6 अक्टूबर, 2024 तक वाराणसी से।
वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213) - 22 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक।
अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी (09465) - 27 सितंबर को।
दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी (09466) - 30 सितंबर को।

परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें
आजमगढ़-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस: 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। इस दौरान ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड और सरायमीर पर नहीं रहेगा।
पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस: 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-मऊ के रास्ते चलेगी। ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड और सरायमीर पर नहीं रहेगा।
अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस: 23, 25, 28, 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी। ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर पर नहीं रहेगा।
किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस: 24, 27, 29 सितंबर तथा 1 एवं 4 अक्टूबर को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। ठहराव बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट एवं रूदौली पर नहीं रहेगा।
मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी: 23 एवं 30 सितंबर, 2024 को भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलेगी। ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम पर नहीं रहेगा।
शार्ट टर्मिनेशन ट्रेनें
बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी (05167): 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी।
शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी (05168): 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आजमगढ़ से चलाई जाएगी।
'