Today Breaking News

Jio Network Down: देशभर में बंद पड़ी रिलायंस Jio की सर्विस, शिकायतों से भरा सोशल मीडिया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Jio Network Issue: रिलायंस जियो की सर्विस 17 सितंबर, 2024 को पूरे भारत में ठप हो गई है। जियो यूजर्स को अचानक नेटवर्क व्यवधान (Jio Network Issue) का सामना करना पड़ा। यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में समस्याओं का सामना करने की शिकायत की। सर्विस आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो डाउन की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।
दोपहर में ठप पड़ा जियो: Jio Network Issue
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 17 सितंबर, 2024 को दोपहर 12:08 बजे तक लगभग 10,476 यूजर्स ने नेटवर्क दिक्कत की रिपोर्ट की थी। वहीं सुबह 11.13 बजे 653 रिपोर्ट्स और आज सुबह 10.13 बजे सात रिपोर्ट्स दर्ज की गई। रिपोर्टों के एनालिसिस से पता चलता है कि 64% यूजर्स 'नो सिग्नल' समस्याओं का सामना कर रहे थे, जबकि 20% मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी से जूझ रहे थे, और 16% ने जियो फाइबर सर्विस के साथ समस्याओं की सूचना दी।
सोशल मीडिया पर शिकायतों का तांता: Jio Network Issue
जियो की सभी सर्विसों में यह आउटेज देखने मिला है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजेंस ने मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, " POV, आपके पास जियो सिम है और आपके घर का वाई-फाई भी जियो फाइबर है।"
'