यात्रीगण..इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें की गई कैंसिल, रिजर्वेशन के वापस होंगे पैसे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से गोंडा होते हुए बहराइच जाने वाली वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 22 सितंबर से 13 दिनों के लिए रद्द कर दी गई है। लखनऊ मंडल के जंक्शन शाहगंज में आज से शुरू हुए नान इंटरलाकिंग कार्य को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन को रद्द किया है।
इस ट्रेन के अलावा 9 ट्रेनें अलग-अलग समय के लिए रद्द की गई हैं। वहीं 4 ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया- मंडल के शाहगंज जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य और बाराबंकी-अयोध्या, अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य दो से पांच अक्टूबर तक किया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं दो का मार्ग बदल कर 14 दिन चलाया जाएगा।
इस ट्रेनों को किया गया निरस्त
25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक- ट्रेन संख्या 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस (अयोध्या छावनी के रास्ते), 22 से 6 अक्टूबर तक 14213/14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 27 से 30 सितंबर तक 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन, 23 से 5 अक्टूबर तक 05167/05168 बलिया-शाहगंज पैसेंजर और 05171/05172 बलिया-शाहगंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया- इस दौरान 4 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जिसमें 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 13307/13308 धनबाद- फिरोजपुर (किसान एक्सप्रेस) और 13009/13010 देहरादून-हावड़ा (दून एक्सप्रेस) बदले हुए मार्ग वाराणसी कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली होते हुए लखनऊ होकर चलेगी।
निरस्त ट्रेनों के रिजर्वेशन के वापस होंगे पैसे
सीनियर डीसीएम ने बताया- जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं। उनमे इन तारीखों में कराए गए रिजर्वेशन टिकट (आरक्षित टिकटों) को निरस्त कर व्यक्ति को पैसा वापस किया जाएगा।