Today Breaking News

गाजीपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए 8वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीते कल से बारिश का मौसम बना हुआ है। कल जहां रुक-रुक कर बारिश हुई, वहीं शाम होते ही झमाझम बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। बीती पूरी रात कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले वक्त में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में आज 27 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है।

मालूम हो कि पूरी रात शहर समेत जनपद के तमाम क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। जिसके कारण कई जगहों पर जल जमाव के हालात बन गए। तमाम सड़के जलमग्न हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कई विद्यालयों में जल जमाव हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को आज बंद करने का आदेश दिया है।
'