Today Breaking News

रिवाल्वर लेकर प्रेमिका के ऑफिस में घुसा प्रेमी, साथी कर्मचारियों ने पीट कर पुलिस को सौंपा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में एक युवक लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर शुक्रवार को विभूतिखंड स्थित पूर्व प्रेमिका के ऑफिस में घुस गया। वहां काम करने वाले सहयोगियों के विरोध पर रिवाल्वर तान दी।
इस पर उन लोगों ने उसको पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
युवती की शादी तय होने पर कर रहा परेशान
विभूतिखंड स्थित एक ऑफिस में काम करने वाली युवती का उन्नाव निवासी पूर्व प्रेमी दीपक यादव काफी दिनों से परेशान कर रहा है। पुलिस के मुताबिक युवती की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद से आरोपी दीपक उसको लगातार कॉल कर रहा था। युवती के बात न करने पर ऑफिस पहुंच गया। जहां उसने युवती से मिलने का दबाव बनया। जिसके बाद वहां के कर्मचारियों ने पकड़ लिया।
युवती के ऑफिस वालों का कहना है कि इससे पहले दो बार दीपक ऑफिस आकर हंगामा कर चुका है, लेकिन उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। शुक्रवार को उसने ऑफिस में जबरन घुसने की कोशिश की, विरोध पर रिवाल्वर निकाल लिया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पूछताछ आरोपी ने बताया कि रिवाल्वर सेवानिवृत्त इंजीनियर अर्जुन सिंह की है। जिनकी वह कार चलाता है। केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।
'