Today Breaking News

एक और रेल हादसा...मालगाड़ी के कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली रूट ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा में बड़ा हादसा हुआ। यहां वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। 25 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया।
दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया। 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आगरा डिवीजन की 12 ट्रेनों को गाजियाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है। PRO बोलीं- कई OHE खंभे टूटे, दोनों ट्रैक पर ट्रैफिक थमा
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया- मालगाड़ी मथुरा की तरफ से कोयला लेकर दिल्ली जा रही थी। इंजन समेत 59 डिब्बे लगे थे। जैंत थाना क्षेत्र में अचानक इंजन डिरेल हो गया। इसके बाद डिब्बे एक दूसरे से टकराकर पलट गए। आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोका गया है।

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया। कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे टूट गए हैं। अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। अब हमने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है।

साजिश या हादसा, चल रही जांच
आगरा डिवीजन के डीआरएम तेज अग्रवाल ने बताया- मालगाड़ी राजस्थान में सूरत गढ़ पॉवर प्लांट (STPP) जा रही थी। इसमें कोयला लदा हुआ था। 8:12 बजे पटरी से उतरने की सूचना मिली। ओएचई डाउन हुई है। कुल 25 कोच डिरेल हुए हैं। अप-डाउन रूट और थर्ड लाइन का ट्रैफिक बंद है। होप लाइन पर ट्र्रैफिक चालू है। कोई साजिश है या नहीं? ये सब हम जांच के बाद ही कह सकते हैं। कितनी गाड़ियां बाधित हुईं, अभी हम इस पर कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन प्रभावित काफी हुई होंगी।

18 ट्रेनें डायवर्ट, 2 शॉर्ट टर्मिनेट
हादसे के बाद लोको पायलट शेर सिंह और सहायक लोको पायलट शिव शंकर सहमे नजर आए। पायलट शेर सिंह रो रहे थे। उन्होंने कहा- मालगाढ़ी सूरतगढ़ जा रही थी। हमारी ड्यूटी आगरा से तुगलकाबाद तक थी। उसके बाद दूसरे पायलट और लोको पायलट मालगाड़ी लेकर जाते। लेकिन, उससे पहले यह हादसा हो गया।




मथुरा स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि हमें थोड़ी देर पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन के 18 से 19 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सभी डिब्बों में कोयला लदा हुआ है। मैं आया हूं, देखता हूं।

यात्रियों ने मंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिकायत
हादसे के बाद मथुरा और दिल्ली की रूट की ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया। सुधीर नरुला नाम के यात्री ने X पोस्ट में लिखा- रेल नंबर 12404 प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन को बिना वजह के मथुरा जंक्शन से पहले 1 घंटे से भी अधिक समय से रोका गया है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय और मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए कहा कि लोग परेशान हो रहे हैं।
'