Today Breaking News

गाजीपुर में ढाई सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से घट रहा गंगा नदी का पानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा का पानी तेजी से घटने लगा है। गंगा के जलस्तर में करीब ढाई सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटाव हो रहा है। गंगा का जलस्तर घटने से तटवर्ती इलाको में रहने वाले लोगो ने राहत महसूस की है।
जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा के जलस्तर गंगा का जलस्तर 61.200 मीटर है। गाजीपुर में 61.550मीटर पर चेतावनी बिंदु है। गंगा चेतावनी बिंदु के नीचे बह रही हैं।
सिचाईं विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ घण्टो से गंगा के जलस्तर में ढाई सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटाव दर्ज किया गया। कहीं से भी कटान की सूचना नही मिली है। गंगा के जलस्तर में घटाव को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों ने जहां राहत महसूस की है, वहीं दूसरी तरफ कटान प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण अब कटान को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। करंडा क्षेत्र के सोकनी, बयपुर, पुरैना तथा शहर से सटे पत्थर घाट और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सेमरा, शेरपुर आदि गांवो के ग्रामीण अब कटान को लेकर आशंकित हैं।
'