Today Breaking News

आदित्य हॉस्पिटल दिलदारनगर के प्रबंधन और डॉक्टर पर FIR, जच्चा-बच्चा की हुई थी मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का मामला सामने आया है। 27 जुलाई को आदित्य हास्पिटल में एक प्रसूता और नवजात की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रसूता के पति सतेंद्र कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक तौसीफ खां उर्फ भोलू और अज्ञात डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मामले की शुरुआत तब हुई जब बिहार के रोहतास के कोचस थाना के पडियारी निवासी प्रसूता शिवबाला देवी, को प्रसव पीड़ा के चलते 25 जुलाई को रेवतीपुर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आदित्य अस्पताल भेजा गया।

आशा कार्यकर्ता के साथ आदित्य हॉस्पिटल पहुंची शिवबाला के परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधक तौसीफ खां उर्फ भोलू ने उन्हें 40 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि बच्चा और जच्चा दोनों की हालत ठीक नहीं है, लेकिन पैसे जमा कराइए, ऑपरेशन कर सब ठीक हो जाएगा।

इसके बाद ऑपरेशन के दौरान मृत नवजात पैदा हुई और थोड़े समय बाद प्रसूता शिवबाला की भी मौत हो गई। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रबंधन तथा डॉक्टर की लापरवाही की कड़ी जांच की जाएगी।
'