Today Breaking News

गाजीपुर में चकबन्दी अधिकारी 15 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चकबंदी अधिकारी को 15000 रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया गया की भूमि सीमांकन के नाम पर चकबंदी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत मिलने पर आज एंटी करप्शन वाराणसी की टीम में घूस लेते रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए रिश्वतखोर अधिकारी को टीम वाराणसी लेकर चली गई।
जानकारी के मुताबिक ग़ाज़ीपुर में तैनात चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह को पन्द्रह हजार रूपये रिश्वत लेते हुए उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय द्वारा एक प्रार्थना पत्र ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु दिया गया था। जिसपर चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह द्वारा सिमांकन करने के लिए शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय से कुल 15000 रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी।

जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी को शिकायत कर्ता से सीमांकन हेतु पन्द्रह हजार रूपये लेते हुए आज कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित किराये के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गजाधर सिंह चकबन्दी अधिकारी के विरूद्ध थाना उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
'