Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर घूमने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, 28 लोगों का किया चालान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां और लकड़ी का टुकड़ा मिलने के बाद रेलवे प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी द्वारा गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट के मध्य रेलवे लाइन पर अनाधिकृत प्रवेश करने पर रेलवे अधिनियम के तहत 28 व्यक्तियों का चालान किया गया।
प्रभारी अमित राय बे बताया कि रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों द्वारा गिट्टी और लकड़ी रखने बाबत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एस रामाकृष्णन के आदेश पर गाजीपुर सिटी से गाजीपुर घाट स्टेशन तक रेलवे अधिनियम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में आज रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से घूमते पाकर कुल 28 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत चालान किया गया।

इस अभियान में एसआई कमलेश सिंह यादव, एएसआई जितेंद्र सिंह, एएसआई गुलाम वारिश सिद्धकी के साथ साथ आरपीएफ टीम शामिल रही। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान लगातार चलता रहेगा।

मालूम होकि कुछ दिन पूर्व शरारती तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां रख दी गई थी। जिस मामले में तीन आरोपियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था। वही एक दूसरी घटना में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा बरामद हुआ, जिसकी टक्कर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस की प्रेशर पाइप फट गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अब इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इसको लेकर आरपीएफ अलर्ट नजर आ रही है।
'