गाजीपुर में लेखपाल पर हमला, सरकारी नक्शा फाड़ने और मारपीट का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के तुलसीपुर के लेखपाल विजय यादव ने शनिवार को सैदपुर कोतवाली में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने गांव के ही एक युवक पर सरकारी कार्य के दौरान हस्तक्षेप और मारपीट का आरोप लगाया है। लेखपाल का कहना है कि आरोपी संदीप यादव ने सरकारी नक्शा फाड़ दिया और उसे शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार, विजय यादव खजुरहट गांव में खसरा पड़ताल कर रहे थे, तभी कैथवलिया गांव के निवासी संदीप यादव अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद के दौरान संदीप यादव ने लेखपाल के हाथ से सरकारी नक्शा छीनकर उसे दो टुकड़ों में फाड़ दिया और उन्हें शारीरिक चोट पहुंचाई।
लेखपाल और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। दोनों परिवारों के बीच पहले से कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, जिससे इस घटना की जटिलता और बढ़ गई है।
सैदपुर के थानाध्यक्ष विजय प्रताप ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी को थाने बुलाया गया है और मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी। थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जांच के बाद सरकारी नक्शा फाड़ने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।