Today Breaking News

Airtel के 3 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च, मुफ्त 10GB डेटा 22 OTT ऐप्स और बहुत कुछ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. एयरटेल के इन रिचार्ज प्लान को जियो की एनिवर्सिरी ऑफर के टक्कर में पेश किया गया है। एयरटेल ने अपने प्लान को जियो की बराबर कीमत में लॉन्च किया है। यह एक 6 दिनों का लिमिटेड पीरियड ऑफर है। इस ऑफर की शुरुआत 6 सितंबर 2024 से हो रही है, जो 11 सितंबर 2024 तक रहेगा।
एयरटेल 979 रुपये प्लान
यह प्लान रोजाना 2GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 10GB डेटा कूपन दिया जाता है।
एयरटेल 1029 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यह प्लान 22 ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा। साथ ही 28 दिनों के लिए 10 जीबी डेटा कूपन दिया जाएगा।
एयरटेल 3599 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 22 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। साथ ही 10GB डेटा कूपन की सुविधा मिलेगी।
जियो एनिवर्सरी ऑफर
यह ऑफर 5 सितंबर से शुरू होगा, जो 10 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा। इस प्लान में भी एयरटेल की तरह 10GB डेटा ऐड ऑन बेनिफिट दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत तीन प्लान को पेश किया गया है। जियो इन तीन प्लान के साथ 10 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, 28 दिनों के लिए 10GB डेटा वाउचर दे रहा है।
जियो 899 रुपये प्लान
यह प्लान डेली 2GB डेटा की सुविधा के साथ आता है। इसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री रोमिंग, डेली 100 SMS दिये जा रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
जियो 999 रुपये प्लान
यह प्लान डेली 2GB डेटा की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान कै वैधता 98 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
3599 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही डेली 100 फ्री SMS दिये जा रहे हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
जियो और एयरटेल में कौन है बेस्ट
जियो और एयरटेल दोनों ने एक समान प्लान पेश किये हैं। बस जियो के शुरुआत दो प्लान एयरटेल के मुकाबले 89 रुपये और 39 रुपये महंगे होंगे।
'