Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, 78 बाढ़ चौकियां बनाई गईं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील प्रशासन ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का स्टॉक तैयार कर लिया है। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 10 बाढ़ शरणालय, तीन बाढ़ केंद्र, 78 बाढ़ चौकियां, 94 नाव, तीन गोताखोर, और 68 आपदा मित्र नियुक्त किए हैं।
प्रशासन ने 250 परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए तहसील गोदाम में खाद्यान्न का स्टॉक रखा है। इसमें आटा, चावल, अरहर की दाल, नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया, रिफाइंड तेल, भुना चना, गुड़, बिस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, नहाने का साबुन, लाई, आलू, और शुद्ध पेयजल के गैलन शामिल हैं।

तहसीलदार रामजी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आलू के खराब होने के बारे में उन्होंने कहा कि स्टॉक एक साथ आपूर्ति किया गया था। अब प्रयास किया जा रहा है कि आलू को किसी नजदीकी शीतगृह में भेजवाकर उसे सुरक्षित रखा जाए। ताकि राहत सामग्री में कोई कमी न आए और बाढ़ पीड़ितों को समय पर सहायता मिल सके।
'