गाजीपुर में नेशनल हाईवे पर हादसा, बाइक की आमने-सामने टक्कर लगने से युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में रविवार की शाम को एक दुखद सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मेदनीपुर गांव के चट्टी के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ, जहाँ बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद युवक एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ निवासी अमन (25) के रूप में हुई है। बाइक पर पीछे बैठे 70 वर्षीय किसुन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक के मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जबकि घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राहगीरों के अनुसार, मृतक युवक जमानियां की ओर से अपने गाँव नंदगंज लौट रहा था। मेदनीपुर चट्टी पर उसकी बाइक तेज रफ्तार दूसरी बाइक से टकराई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।