Today Breaking News

गाजीपुर सिटी से प्रयागराज मेमू, काशी विश्वनाथ और गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 15 सितंबर तक रद्द

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रेल खंड पर दोहरीकरण और रीमॉडलिंग के चलते निरस्त किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 11 सितंबर से 15 सितंबर तक नहीं होगा। राजधानी समेत कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से गुजरेंगी।
जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज स्टेशन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड के दोहरीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। साथ ही जंघई यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दूसरे चरण में पहुंचते ही बनारस की पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई है।

पहले बताते हैं जिन ट्रेनों को किया निरस्त
रेलवे पीआरओ अशोक कुमार की माने तो 22 सितंबर तक 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन, 05117/05118 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 11 से 15 सितंबर तक 15127/15128 काशी विश्वनाथ, 12 से 14 सितंबर तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12 से 13 सितंबर को 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 23 सितंबर तक 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलेगी। देहरादून से 21 सितंबर तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी।

भदोही से रायबरेली नहीं रुकेगी जोधपुर एक्सप्रेस
वाराणसी सिटी से 12 सितंबर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते जाएगी। मार्ग बदलने कारण इस ट्रेन का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली स्टेशनों पर नहीं होगा।

बदले रास्ते से जाएगी राजधानी और कई ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ से 11 व 12 सितंबर को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।नई दिल्ली से 13 व 14 सितंबर को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी। नई दिल्ली से 12 सितंबर को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी।

रूट परिवर्तन के बाद स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
  • ग्वालियर से 21 सितंबर तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस ट्रेन का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सुरियांवा, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • बनारस से 22 सितंबर तक चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते जाएगी। मार्ग बदलने के चलने इस ट्रेन का ठहराव भदोही, सुरियांवा, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • छपरा से 22 सितंबर तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस बदले मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते और इस ट्रेन का ठहराव भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • दुर्ग से 21 सितंबर तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन प्रयाग, फूलपुर, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • मऊ से 14 व 21 सितंबर तक चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मडियाहूं, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 सितंबर तक चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मडियाहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन जंघई, मडियाहू, जौनपुर, केराकत, डोभी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • गाजीपुर सिटी से 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन डोभी, केराकत, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
'