हाईवे पर हड़कंप...शादीशुदा प्रेमी से विवाद पर बीच सड़क धरने पर बैठी महिला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के घोसी नगर में एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी से विवाद के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। राजस्थान निवासी रानी यादव मंगलवार को वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई। उसने अपने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया और दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।
रानी यादव ने आरोप लगाया कि घोसी निवासी प्रेमी राजू गर्ग राजस्थान फास्ट फूड के नाम से दुकान चलाता है। आरोप है कि दोनों लंबे समय से पति पत्नी की तरह साथ रहते हैं। आरोप है कि प्रेमी उसके साथ मारपीट करता है। जान से मारने की धमकी भी देता है। महिला ने पुलिस प्रशासन पर पूर्व में कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर आधे घंटे बाद वहां से हटा कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने आरोपी राजू गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। महिला ने पहले भी उत्पीड़न और मारपीट के संबंध में पुलिस से कई बार शिकायत की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।