गाजीपुर में तेज बारिश से शहर की सड़कें हुई जलमग्न, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे खिले
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आज बारिश हुई। शहरी क्षेत्र में जहां झमाझम बारिश देखने को मिली वहीं सैदपुर, मुहम्मदाबाद, जमानियां, मरदह जंगीपुर आदि क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की है।
आसमान में बादलों का कब्जा पूरे दिन बना रहा। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रूक कर हो रही धूप लोगो को काफी तीखी महसूस हो रही थी।
आज सुबह हल्की बारिश के बाद रुक-रुक कर तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। झमाझम बारिश के चलते सड़के जलमग्न हो गई और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई है और किसान अच्छी खेती की उम्मीद में है। वही मोहम्मदाबाद और जमानिया क्षेत्र के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम जानकारो के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है। बीते दिनों बारिश कम होने की वजह से खेती किसानी पर बुरा असर देखने को मिला।