Today Breaking News

मोबाइल उपभोगताओं के फुल मजे...BSNL के रास्ते पर Vi, Jio और बढ़ गई Airtel की टेंशन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कहा जाता है कि जब कॉम्पटीशन बढ़ता है, तो फायदा ग्राहक का होता है। हालांकि यह कॉम्पटीशन का दौर पिछले कुछ साल से गायब सा हो गया था, जिसकी वजह से देश में दो टेलिकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल का दबदबा मौजूद था। हालांकि अब BSNL ने 4G सर्विस लॉन्च करने के साथ ही 5G सर्विस रोलआउट का ऐलान कर दिया है। ऐसे में टेलिकॉम वर्ल्ड में दोबारा कॉम्पटीशन का माहौल वापस आ रहा है, जिसका सीधा फायदा मोबाइल यूजर्स को मिलने वाला है, क्योंकि BSNL के बाद Vi ने 5G सर्विस का इशारों-इशारों में जिक्र किया है। साथ ही ऐलान कर दिया है कि Vi की 4G सर्विस की कीमत रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया से कम रखी जाएगी।
Vi जल्द शुरू करेगी 5G सर्विस
Vi ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने का तगड़ा प्लान बनाया है, जिससे वोडाफोन-आइडिया के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में यूजर्स को जोड़ा जा सके। इसके लिए कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। Vodafone Idea (Vi) के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने संकेत दिया है कि कंपनी अपने बड़े सबसे बड़े कॉम्पटीटर रिलायंस Jio और भारती Airtel की तुलना में 5G की शुरुआती कीमतें कम रख सकती है। मतलब साफ है कि 5G की राहत में जियो और एयरटेल की राहत आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि Vi के साथ ही सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने जा रहा है।

कितना होगा Vi 5G की कीमत
मुंद्रा ने मंगलवार को Vi के पहले तिमाही की रिपोर्ट के दौरान कहा कि 5G प्लान की कीमत कितनी रखी जाएगी, फिलहाल, अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि कंपनी की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों पर फैसला लॉन्च के करीब लिया जाएगा। मुंद्रा की मानें, तो हम 5G नेटवर्क के साथ शुरुआत कर रहे हैं, जो मौजूदा वक्त में शुरुआती दौर में है, तो आप इस तरह से कीमतों पर अंतिम फैसला नहीं ले सकते हैं, हालांकि इस पर विचार करना होगा।

शुरुआत में 5G से पैसे कमाने का प्लान नहीं
जब अक्षय मुंद्रा से एक एक्सपर्ट ने 5G प्राइसिंग पर सवाल किया गया कि क्या Vi 5G से पैसे कैसे कमाएगी? और क्या वह Jio और Airtel की तरह ही शुरुआती 5G की कीमतें बढ़ाएगी। क्योंकि दोनों कंपनियों ने औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए शुरुआती 5G कीमतें काफी बढ़ा दी हैं। इस अक्षय मुंद्रा ने बताया है कि कंपनी Jio और भारती Airtel से कम कीमत पर 5G सेवा शुरू कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि Vi इस सेक्टर में नई होगी।

5G पर शुरू हुआ काम
Vi ने 5G नेटवर्क के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अक्टूबर से उपकरणों की डिलीवरी शुरू करने की योजना है। हालांकि, जहां-जहां कंपनी ने चीनी कंपनियों के उपकरण लगाए हैं, वहां उसे नए उपकरण लगाने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि भारत में चीनी उपकरणों पर बैन लगा दिया है। बता दें कि Vi ने हाल ही में अपने टैरिफ बढ़ाए हैं, जिससे कंपनी को थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी भी टैरिफ में और बढ़ोतरी की जरूरत है। Vi के ग्राहकों की संख्या घट रही है, लेकिन कंपनी का मानना है कि जो ग्राहक अच्छे नेटवर्क की तलाश में हैं, वह वापस Vi के साथ जुड़ सकते हैं।

Vi का नया प्लान
Vi ने हाल ही में 24,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और अब 25,000 करोड़ रुपये का लोन और 10,000 करोड़ रुपये की अन्य सुविधाएं लेने की कोशिश कर रही है। इस पैसे का इस्तेमाल अगले तीन साल में 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने और 5G नेटवर्क शुरू करने में किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि 5G में कितना पैसा लगाएगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार कैसा रहता है और लोग कितनी तेजी से 4G से 5G पर स्विच करते हैं। Vi को पिछले तिमाही में 6,434.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन यह पिछली तिमाही के मुकाबले कम है। कंपनी की औसत कमाई प्रति ग्राहक (ARPU) में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन हाल में बढ़ाए गए टैरिफ का असर अगली तिमाही से दिखाई देगा।
क्यों दिया कंपनी ने कीमत कम रखने का प्लान
दरअसल जियो और एयरटेल की ओर से 5G सर्विस को करीब एक साल पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। उस वक्त से दोनों कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5G सर्विस ऑफर कर रही हैं। ऐसे में ज्यादा मोबाइल यूजर्स जियो और एयरटेल के साथ जुड़े हैं। हालांकि रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद माहौल बदला है। यही वजह है कि Vi की ओर से कम कीमत में 5G सर्विस का ऐलान किया गया। इससे Vi छोड़ भागने वाले यूजर्स को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है।
'