Today Breaking News

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा...बदले हुए समय से चलेंगी कई ट्रेनें, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को झांसी मंडल की कई ट्रेनें बदले हुए समय से संचालित होंगी। रेलवे अफसरों का कहना है कि परीक्षा के समय को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन का समय बदला गया है। दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रेलगाड़ी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू दोपहर 12.30 की जगह 13.15 पर झांसी से रवाना होगी।
रेलगाड़ी संख्या 01810 बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू शाम 17.30 की जगह 18.15 पर बांदा स्टेशन से रवाना होगी। रेलगाड़ी संख्या 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर शाम 17.25 की जगह 18.25 पर झांसी स्टेशन से रवाना होगी। रेलगाड़ी संख्या 22441 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल शाम 15.55 की जगह 17.30 पर चित्रकूट स्टेशन से रवाना होगी। दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कई ट्रेनें रेगुलेट भी रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल उरई स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय 11.02 की जगह 13.00 बजे रवाना होगी।

रेलगाड़ी संख्या 01814 कानपुर सेंट्रल - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी उरई स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय 11.49 की जगह 13.00 बजे रवाना होगी। रेलगाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज- वीरांगना लक्ष्मीबाई बांदा स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय 11.55 की जगह 12.45 पर रवाना होगी।
इनके अलावा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 10 सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ विशेष ट्रेन के दो रैक दोपहर और शाम को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा, ललितपुर-कानपुर और महोबा –प्रयागराज स्टेशनों के बीच प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ आवश्यकता के अनुसार रैकों के संचालन की योजना रेलवे के अफसरों ने तैयार की है।
'