UP Police Bharti Pariksha 2024: अभ्यर्थियों के लिए कल से मुफ्त बस सेवा शुरू, प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा 22 अगस्त से 26 अगस्त और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेश पत्र की छाया प्रति कंडक्टर को देना अनिवार्य होगा।
प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखाने पर फ्री यात्रा
परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति दिखाकर मुफ्त में बस में यात्रा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा परीक्षा के 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे बाद तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी अपने गंतव्य तक मुफ्त में पहुंच सकते हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।