Today Breaking News

मुबंई का सफर होगा आसान, बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, देखें टाइमिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रक्षा बंधन के बाद अब मुंबई वापस लौटने वालों को ट्रेन में टिकटों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 6 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को और बांद्रा टर्मिनस से 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को 13 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 05053 की टाइमिंग गोरखपुर से 9.30 बजे चल कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोंडा से 12.00 बजे, बादशाह नगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, बयाना से 22.05 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मण्डी से 02.15 बजे, शामगढ़ से 02.40 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, बड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, बलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे तथा बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी ।

जबकि ट्रेन नंबर 05054 की टाइमिंग बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे चल कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, बलसाड से 23.56 बजे, दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, बडोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे, भवानी मण्डी से 09.15 बजे, कोटा से 10.40 बजे, गंगापुर सिटी से 12.50 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुण्डला से 19.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.50 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाह नगर से 01.20, गोण्डा से 03.30, बस्ती से 04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी ।

ऐसी होगी कोच व्यवस्था
इस ट्रेन में LSLRD का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
'