Today Breaking News

पटना से वाराणसी कैंट स्टेशन वाया गाजीपुर जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन अब डीडीयू नगर तक जाएगी, समय सारणी जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर रेलवे स्टेशन से पैसेंजर पकड़ने वाले यात्री जो वाराणसी स्टेशन कैंट के लिए मेमो पैसेंजर ट्रेन जाती है। वह डीडीयू स्टेशन तक ही जाएगी। वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के दूसरे चरण के अंतर्गत वाराणसी स्टेशन के ट्रैक नंबर 5 और प्लेटफार्म नंबर 5 पर कार्य हो रहा है। 
इस कारण दानापुर रेल खंड पर चलने वाले वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन के दूरी में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए नई समय सारणी के अनुसार अब पटना से बक्सर, दिलदारनगर, जमानियां होकर वाराणसी जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन अब डीडीयू तक ही जाएगी। रेल यात्रियों को अब डीडीयू से ही अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ेगा।

पटना से बक्सर, गहमर, भदौरा, दिलदारनगर, जमानिया होकर वाराणसी तक जाने वाली ट्रेन नम्बर 03298/99 अप पटना- वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन 25 अक्टूबर 2024 तक वाराणसी नहीं जाकर अब डीडीयू तक चलेगी। वहीं फिर यह ट्रेन डीडीयू से ही जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा बक्सर होते हुए पटना तक जाएगी। 

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यार्ड रीमॉडलिंग के दूसरे चरण के अंतर्गत वाराणसी स्टेशन के ट्रैक नम्बर 5 और प्लेटफार्म नंबर 5 पर कार्य होने के कारण रेलवे के द्वारा ट्रेन के वाराणसी के बजाए डीडीयू तक ही चलने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिससे दैनिक रेल यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ेगी।
'