Today Breaking News

7 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से महबूबनगर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन गोरखपुर से महबूबनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके लिए रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन गोरखपुर से 7 सितंबर से 30 नवंबर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। जबकि, महबूबनगर से 8 सितंबर से 01 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
गोरखपुर से टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05303 की टाइमिंग गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.30 बजे छूटकर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोंडा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्टंल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 01.00 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपटे से 13.27 बजे, मलकाजगिरी से 15.22 बजे, काचीगुडा से 16.10 बजे, उम्दानगर से 16.51 बजे, शादनगर से 17.26 बजे और जदचर्ला से 18.02 बजे छूटकर महबबूनगर 19.15 बजे पहुंचेगी।

महबूबनगर से टाइमिंग
जबकि, ट्रेन नंबर 05304 की टाइमिंग महबूबनगर से प्रत्येक रविवार को 22.10 बजे छूटकर जदचर्ला से 22.30 बजे, शादनगर से 23.05 बजे, उम्दानगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन काचीगुडा से 00.30 बजे, मलकाजगिरी से 00.52 बजे, काजीपेट से 03.42 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 05.12 बजे, बेल्लमपल्ली से 05.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.17 बजे, बल्हारशाह से 07.35 बजे, नागपुर से 10.50 बजे, इटारसी से 17.00 बजे, भोपाल से 19.05 बजे, तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 01.35 बजे, उरई से 02.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 05.50 बजे, ऐशबाग से 07.25 बजे, गोंडा से 10.00 बजे, बस्ती से 11.35 बजे और खलीलाबाद से 12.07 बजे छूटकर गोरखपुर 13.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल सकेंड क्लास के 3, स्लीपर क्लास के 3 और AC थ्री टियर इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।
'