Today Breaking News

सिपाही ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर और 6 हजार रुपये, SP ने किया निलंबित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के मधुबन में एसपी इलामरन ने कार्रवाई करते हुए मधुबन थाना पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही पर महिला से गाली-गलौज करने एवं रिश्वत में कूलर मांगने का आरोप है। पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में एसपी मऊ को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने एसपी मऊ को एक तहरीर देकर मधुबन थाना पर तैनात आरक्षी मनीष कुमार प्रजापति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि एक मामले को लेकर सिपाही ने उसकी पत्नी से 6000 रुपए की घूस की मांग की थी। फोन पर पत्नी को गालियां दी और खुद के लिए एक कूलर की भी मांग की। महिला ने फोन पर हुई तमाम बातों को रिकॉर्ड कर लिया था।

इस मामले में एसपी मऊ से शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह को सौंपी गई। जांच में सिपाही पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। सीओ द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मऊ ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
'