रक्षाबंधन पर हो गई थी देर...ससुराल पहुंचते ही पिट गए दामाद जी, पत्नी ने भी दिया मायके वालों का साथ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, संभल. भाई मामला भी अजब गजब है। हंसी खुशी अपनी पत्नी को लेकर बदायूं के बिसौली का युवक अपनी ससुराल गुन्नौर के जगन्नाथपुर स्थित अपनी ससुराल के लिए निकला। रास्ते में बारिश हुई तो पत्नी के साथ रुक गया। देरी हो गई और जब ससुराल पहुंचा तो सब आग बबूला हो गए।
रास्ते में क्यों रुका? देर क्यों की? कहते हुए ससुराल पक्ष ने युवक को जमकर पीट दिया। पत्नी ने भी मायके वालों का साथ दिया और युवक रोता रहा। बाद में उसने थाने आकर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया है।
यह है पूरा मामला
तहरीर के अनुसार, बिसौली के गांव सिचौली के युवक रामदास ने बताया कि वह अपनी पत्नी सन्तोष कुमारी को लेकर रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी ससुराल ग्राम जगन्नाथपुर थाना गुन्नौर के निकला। सोमवार को बारिश की वजह से देरी हुई और वह 10:00 बजे ससुराल पहुंचा। वहां सबने देरी का कारण पूछा। उसने बारिश बताया। इस पर ससुर छंगे, साला नरेश व सास कैलासो देवी ने जमकर पीटा। लाठी डंडों से उसकी धुलाई की गई।
तहरीर के अनुसार, उनका साथ उसकी पत्नी ने भी दे दिया जो उसके साथ ही बाइक से आई थी। तहरीर देने के दौरान उसने पुलिस को बताया कि लाठी-डंडे से मारपीट की गई। जिससे मुझे काफी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।