पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आज से रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, 31 अगस्त तक का शेड्यूल जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को लखनऊ से कानपुर और कानपुर से रायबरेली के बीच चलेगी। अभ्यर्थी ट्रेनों के ठहराव और शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी रेल हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके ले सकते हैं।
23, 25, 30 और 31 अगस्त को ट्रेन चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर- 04269 लखनऊ से शाम 8:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। रास्ते में ठहराव हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली होगा।
ट्रेन नंबर 04270 लखनऊ से शाम 7:20 पर रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर में 2:55 पर वाराणसी पहुंच जायेगी। इसका ठहराव बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर पर निर्धारित है।
ट्रेन नंबर 04271 लखनऊ रात आठ बजे चलेगी और वाराणसी पहुंची अगले दिन देर रात 2:15 पर वाराणसी पहुंची। इसका ठहराव बछरावा, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, मां बेल्हादेवी धाम, प्रतापगढ़, जंघई, भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का भी होगा संचालन
ट्रेन नंबर 04298 कानपुर सेंट्रल से लखनऊ, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से दोपहर तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी
ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल से रायबरेली, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से शाम पौने छह बजे रायबरेली के लिए रवाना होगी
इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त डिब्बे लगेंगे
ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक
ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 1 से तीन सितंबर तक
गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 26 तक
ट्रेन नंबर 05127 गोरखपुर से शाम 04.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 12:10 बजे बाराबंकी, 12:20 बजे सफेदाबाद, 12:30 बजे मल्हौर, 12:40 बजे गोमतीनगर से छूटकर बादशाहनगर रात 01.00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05128 बादशाहनगर नगर से रात 3.15 बजे चलकर गोमतीनगर से 3.22 बजे, मल्हौर से 03.42 बजे, सफेदाबाद से 03.53 बजे, बाराबंकी से 04.02 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी।