Today Breaking News

बनारस, औंड़िहार, प्रयागराज, बलिया से गुजरेगी यूपी पुलिस परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, अभ्यर्थी देख लें अपना रूट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पुलिस अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गोरखपुर-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-वाराणसी सिटी, बनारस-प्रयागराज, प्रयागराज-बलिया व अन्य रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 22 से 25 और 30 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। यह ट्रेनें कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और सारनाथ होकर गुजरेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 05177 आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ से दोपहर 2.30 बजे खुलेगी और मुहम्मदाबाद, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ होकर शाम 6.30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05178 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से शाम 7 बजे खुलेगी और रात 9.45 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 1.50 बजे खुलेगी और देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ होते हुए रात 8 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर ट्रेन वाराणसी सिटी से रात 9 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 20 कोच की यह ट्रेन है।
05175 आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ से सुबह 4:30 बजे खुलेगी और मुहम्मदाबाद, मऊ, औंड़िहार, सारनाथ होते हुए वाराणसी सिटी पर सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05176 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन सुबह आठ बजे वाराणसी सिटी से छूटेगी और दोपहर 12:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रामबाग से सुबह 5 बजे खुलेगी और झूंसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह रोड, बनारस स्टेशन पर सुबह 8.05 बजे, वाराणसी कैंट स्टेशन पर 8.30 बजे, वाराणसी सिटी पर 8.50 बजे होते हुए दोपहर 12 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05181 बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा स्पेशल ट्रेन बलिया से दोपहर 2 बजे खुलेगी। वाराणसी सिटी पर शाम 6.30 बजे, वाराणसी से 7 बजे, बनारस से 7.20 बजे होकर रात 10.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा स्पेशल ट्रेन बलिया से सुबह 4.30 बजे खुलेगी और वाराणसी सिटी से 7:55 बजे, वाराणसी कैंट से 8.20 बजे, बनारस से 8.40 बजे होकर सुबह 11.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05184 प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रामबाग से अपराह्न 3 बजे खुलेगी। बनारस स्टेशन पर शाम 6.05 बजे, वाराणसी कैंट पर 6:30 बजे, वाराणसी सिटी से 6.50 बजे होकर रात 11 बजे बलिया पहुुंचेगी।

05187/05188 बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त को एक ट्रिप में और प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। 05197/05198 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को बनारस से एक ट्रिप में और प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी।
'