Today Breaking News

गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाम से लोग परेशान, बड़े वाहन की लगी रहती है लाइन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हरिवल्लमपुर गांव के पास स्थित धर्मकांटा स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या का कारण बन गया है। यहां पर माल का वजन कराने के लिए भारी वाहनों का बेतरतीब खड़ा होना और उनके आगे-पीछे करने से सड़क पर लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। दिनभर बार-बार लगने वाले जाम में फंसकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गाजीपुर मुख्यालय से मुहम्मदाबाद होते हुए बिहार के मांझीघाट तक जाता है। इसी मार्ग से होकर लोग बक्सर और पटना समेत अन्य स्थानों की यात्रा करते हैं। इस मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। हाल ही में, हरिवल्लमपुर गांव के पास धर्मकांटा की स्थापना की गई है, जिससे इस क्षेत्र में ट्रकों और अन्य भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।

इस समय इलाके में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके तहत बड़े मालवाहक वाहनों से सामग्री मंगाई जा रही है। इन भारी वाहनों की तौल के दौरान सड़क पर खड़े रहने से कई जगहों पर पटरी धंसकर गड्ढों में बदल गई है, वहीं हरिवल्लमपुर गांव की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

धर्मकांटा के पास भारी वाहनों की अक्सर जाम में फंसने की समस्या उत्पन्न हो रही है। सुबह के समय जाम के कारण स्कूली वाहनों को विद्यालय तक पहुंचने में विलंब हो रहा है, जबकि जिला मुख्यालय तक जाने वाले लोगों को भी भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। जाम की स्थिति के चलते लोग अपनी जरूरी गतिविधियाँ समय पर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और समय की हानि हो रही है।

इस विषय में स्थानीय निवासी जयप्रकाश यादव, पवन कुशवाहा, अरविंद कुमार और रमेश प्रसाद ने कहा है कि धर्मकांटा पर भारी वाहनों के रुकने और मोड़ने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा, इन वाहनों की वजह से सड़क की पटरी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है।
'