Today Breaking News

10 रुपये की नोट के साथ मिली पर्ची लिखा था...विधायक को जान से मारने की धमकी, पुलिस के छूटे पसीने

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत तीन लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए दीवारों पर पर्चा चिपकाया गया है। 10 रुपये के नोट के साथ पर्चे बेरुआरबारी ब्लाक परिसर के अंदर पांच जगहों पर, एक घर की बाउंड्री वाल और तीन अन्य स्थानों पर चिपकाए गए हैं। 
गांव में तीन जगह ये पर्चे रास्ते में गिरे मिले। मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बेरुआरबारी पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा।

लाल पेन से लिखा- पुलिस रोक सकती है तो रोक ले
लाल पेन से पत्र में लिखा गया है कि जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई थी, उसी तर्ज पर भाजपा विधायक केतकी सिंह, गड़वार के भानु दुबे और छोड़हर के शुभम चौबे की हत्या की जाएगी। इसके लिए पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में एक्टिव हो गए हैं। पुलिस रोक सकती है तो रोक ले। सभी पत्र के मजमून बिल्कुल एक जैसे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी पत्रों को हटवा दिया है। 

विधायक बोलीं…
केतकी सिंह ने कहा कि उन्होंने रोहित हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया है। अपराधी शायद बौखलाहट में ऐसी हरकत कर रहे हैं।  बता दें कि केतकी सिंह ने 20 जुलाई को हुए रोहित हत्याकांड के तीन दिन बाद आजमगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए किसी आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मुख्य आरोपित रोहित यादव व शेखर यादव समेत छह की गिरफ्तारी हुई। रोहित यादव समेत दो आरोपितों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला था।
'