Today Breaking News

गाजीपुर के वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी पेंशन! 32 हजार लाभार्थियों ने कर दी गलती, ऐसे सुधारें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन के निर्देश पर वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को आधार फीडिंग कराने के लिए शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है। हालांकि जिले में अब तक कुल करीब 32 हजार लाभार्थियों ने आधार फीडिंग नहीं कराई है। इसको लेकर विभाग की ओर से लगातार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। 31 अगस्त तक आधार फीडिंग नहीं कराने पर इन लाभार्थियों की पेंशन विभाग की ओर से रोक दी जाएगी।
विभाग ने कहा है कि फिलहाल अब तक पेंशन दे दी गई है, लेकिन अब इन सभी को ई-केवाईसी के बिना पेंशन की अगली किस्त नहीं मिलेगी। विभिन्न योजनाओं और पेंशन में फर्जीवाड़ा रोकने और पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए ने कुछ पहल की गई है। इन सबके बीच सरकार की तरफ से ई-केवाईसी की अनिवार्यता कर दी गई थी। जब से यह व्यवस्था शुरू हुई है, तमाम योजनाओं में गड़बड़ी भी सामने आ रही है। किसान सम्मान निधि से लेकर पेंशन तक में कई अपात्र मिल चुके हैं। वृद्धावस्था पेंशन को लेकर समाज कल्याण विभाग ने कई मौका देते हुए कहा कि यदि ई-केवाईसी नहीं कराई गई।
ऐसे में विभाग की योजनाओं के तहत मिलने वाले पेंशन नहीं दी जाएगी। कई बुजुर्गों ने इस पर आधार फीडिंग में रुचि ली है, लेकिन बड़ी तादाद में बुजुर्गों ने किनारा कर रखा। हालांकि अब तक 26 हजार 213, दिव्यांग तीन हजार 613 और विधवा के चार हजार 510 लाभार्थियों ने आधार फीडिंग नहीं कराई गई है। इन सभी ने अगर जल्द ही फीडिंग नहीं कराई तो इनकी पेंशन रुक जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने मीडिया को इससे जुड़ी जानकारी दी। पेंशन के सभी पात्रों को अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करानी पड़ेगी। इसके बिना आगे पेंशन का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा। इसमें कोई कठिनाई आ रही हो तो कार्यालय पहुंचकर अवगत कराएं, उसका निराकरण कराया जाएगा।
'