गाजीपुर में हत्या के फरार आरोपी के घर नोटिस चस्पा, कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की गहमर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया है। हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के घर गहमर पुलिस ने पुरानी पुलिसिंग पद्धति को अपनाते हुए अभियुक्त के घर पर 84 बीएन एस एस की नोटिस चस्पा की।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में बीते 23 जून को गांव के ही उपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा हत्या में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि एक आरोपी संजय चौधरी पुत्र शिवशंकर चौधरी तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ नही लगा। रविवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुरानी पुलिसिंग पद्धति अपनाते हुए डुगडुगी बजाकर धारा 84 बी एन एस एस के तहत नोटिस चस्पा की गई। पुलिस की इस कार्यवाही को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही।