नवाब सपा का नेता नहीं, नाबालिग से रेप के आरोपी से सपा ने झाड़ा पल्ला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कन्नौज. नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों की साजिश है। यादव ने दावा किया कि मामले में पीड़िता रेप से इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद 6 बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। वहीं, मामले में पार्टी की किरकिरी होती देख सपा ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है कि नवाब सिंह किसी भी तरह से पार्टी का सदस्य नहीं था। पार्टी की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि वह करीब 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था और वह पार्टी का प्रारंभिक सदस्य या सक्रिय सदस्य नहीं है।
बता दें कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रात को 1:30 बजे 112 में पुलिस को सूचना मिली कि यहां सपा नेता ने नाबालिग के कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पूरे मामले को लेकर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है। सपा लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है, की नीति के तहत ऐसे अपराधों पर हमेशा पर्दा डालती रही है। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या का मोइद खान और अब कन्नौज का नवाब यादव, यही सपा का असली चरित्र है।
वहीं सपा की ओर से नेता मनोज यादव ने कहा, 'कौन नवाब सिंह ! वो समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे, हैं नहीं। जब नवाब सिंह गिरफ्तार हुए तो कौन से नेता उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी ऐसे किसी मामले का सपोर्ट नहीं करती। बीजेपी अगर इस मामले में अगर कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो उसकी इसमें संलिप्तता मानी जाएगी।' वहीं मामले में नवाब सिंह अपने आपको निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा, "यह पूंजीपतियों की साजिश है। पीड़िता इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद छह बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।"
#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: सपा नेता नवाब सिंह यादव को कन्नौज में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2024
उन्होंने कहा, "यह पूंजीपतियों की साजिश है। पीड़िता इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद छह बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। हम… pic.twitter.com/y78S2jy0w4
सपा की कन्नौज इकाई ने भी मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है। समाजवादी पार्टी के कन्नौज जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा, 'नवाब सिंह यादव (जिन्हें नाबालिग लड़की से बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है) किसी भी तरह से समाजवादी पार्टी का सदस्य नहीं है। वह करीब 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल था और वह पार्टी का प्रारंभिक सदस्य/सक्रिय सदस्य नहीं है।' ज्ञापन में आगे कहा गया है कि फिर भी लोगों द्वारा पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए षड्यंत्र के तहत सपा का सदसय बताकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। पत्र में अपील की गई है कि नवाब खान का नाम सपा के साथ न जोड़ा जाए।