गाजीपुर में दिनभर धूप के बाद बदला मौसम का मिजाज...हुई झमाझम बारिश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुबह से हुई तीखी धूप के बाद शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश हुई। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बारिश शुरू हुई। तेज बारिश के चलते शहर की तमाम सड़के जलमग्न हो गई और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
धूप के चलते भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। स्थिति ऐसी थी कि 35 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था। शाम को हुई बारिश से ताप में गिरावट आई है। जिससे लोगों को राहत मिली।
उमस भरी गर्मी के बाद के बाद आज शहर समेत कई क्षेत्रों में हुई बारिस से किसानों ने राहत महसूस की है, वहीं शहर में रहने वाले और कस्बो में रहने वाले लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज सुबह होने के साथ ही कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई। बारिश के कारण जहां किसानों ने राहत महसूस की वहीं लोगों को जल जमाव की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।
घने काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कही कही तेज बारिश भी देखने को मिली। बारिश को लेकर किसान काफी खुश नजर आए। बताया कि बारिश से खेती किसानी में फायदा होगा। वहीं शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।