Today Breaking News

गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्टेड, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर रेलव स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन स्थगित होने से यात्रियों की समस्या बढ़ सकती है। गोरखपुर-गोंडा खंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोरखपुर से गोंडा- बढ़नी रूट से जाने वाली कई ट्रेन 3-5 सितंबर तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं, वही कुछ ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कैंसिल और रूट डाइवर्ट की हुई ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर दी है।
कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची:
गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (12531): 03 और 04 सितंबर, 2024 को रद्द।
लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस (12532): 03 और 04 सितंबर, 2024 को रद्द।
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (15070): 03 और 04 सितंबर, 2024 को रद्द।
गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (15069): 04 और 05 सितंबर, 2024 को रद्द।
अनारक्षित विशेष गाड़ियाँ: 03 और 04 सितंबर, 2024 को कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिसमें गोरखपुर-गोंडा, गोरखपुर-बहराइच, नकहा जंगल-नौतनवा और अन्य शामिल हैं।

इन ट्रेनों के हुए रूट डाइवर्ट:
बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02563): 03 और 04 सितंबर, 2024 को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रूट से चलेगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी (02564): 03 सितंबर, 2024 को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रूट से चलेगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02569): 03 और 04 सितंबर, 2024 को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रूट से चलेगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी (02570): 03 और 04 सितंबर, 2024 को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रूट से चलेगी। बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है, जिसमें दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं।

री-शिड्यूलिंग और शार्ट टर्मिनेशन ट्रेन
बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19038): 04 सितंबर, 2024 को 5 घंटे की देरी से चलेगी।
कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस (15077): 03 सितंबर, 2024 को 4 घंटे की देरी से चलेगी।
गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005): 04 सितंबर, 2024 को 3 घंटे की देरी से चलेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (12407): 04 सितंबर, 2024 को 2 घंटे की देरी से चलेगी।
प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (22550): 04 सितंबर, 2024 को 2 घंटे की देरी से चलेगी।
लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस (15204): 04 सितंबर, 2024 को 3 घंटे की देरी से चलेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन ट्रेन:
वडोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी (09111): 02 सितंबर, 2024 को गोमती नगर स्टेशन पर समाप्त होगी। यह गाड़ी ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी (09112): 03 सितंबर, 2024 को गोमती नगर स्टेशन से चलेगी और ऐशबाग के रास्ते जाएगी।
'