Today Breaking News

Jio ने चुपके से लॉन्च किया नया प्लान! डेली 2GB डेटा फ्री 13 OTT सब्सक्रिप्शन समेत मिलेंगे ये फायदे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रिलायंस जियो की ओर से एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह रिचार्ज प्लान 448 रुपये में आता है। इस प्लान में 13 से ज्यादा पॉपुलर OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही JioTV प्रीमियम बंडल प्लान के साथ आता है। जियो का 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
जियो के 448 रुपये वाले प्लान के फायदे?
इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ओटीटी सब्सक्रिप्शन और JioTV का लुत्फ उठा पाएंगे।

फ्री मिलेगा इन ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्सन
जियो के 448 रुपये वाले प्लाीन में यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, JioCinema, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Hoichoi, Chaupal और FanCode जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही यूजर्स JioCloud की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगेय़

इंटरनेट डेटा ऑफर
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना के तौर पर 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। हालांकि जैसा कि मालूम यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसे में वैलिडिटी के हिसाब से एक महंगा रिचार्ज प्लान है। लेकिन अगर आप अलग-अलग ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो ऐसे यूजर्स के लिए यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है। साथ ही यूजर्स जियोसिनेमा प्रीमियम मेंबरशिप फ्री में हासिल कर सकते हैं, जिसको बाहर से लेने पर 29 रुपये अलग से देने होंगे। जियो के 448 रुपये वाले प्लान में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ऐसे में जियो यूजर्स भरपूर एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा पाएंगे।

जियो की तरह से 449 रुपये में एक रिचार्ज प्लान पेश किया जाता है। यह रिचार्ज प्लान 448 रुपये वाले प्लान से एक रुपये ज्यादा कीमत में आता है। अगर बेनिफिट्स की बात करें, तो जियो के 449 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि आपको कुल 28 जीबी डेटा इंटरनेट ज्यादा मिलता है। लेकिन दूसरी तरफ इस प्लान में आपको कोई भी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
'