गाजीपुर में तेज झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आने वाले दिनों में बारिश की कम सम्भावना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कई ग्रामीण इलाकों में बारिश देखने को मिली। बीते दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों ने बारिश होने पर थोड़ी राहत महसूस की है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से तापमान में गिरावट भी देखी गई। गाजीपुर शहर के अलावा मरदह, दुल्लहपुर आदि क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई, जबकि जमानिया एवं अन्य क्षेत्रों में आसमान में बादलों का कब्जा बरकरार रहा।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की कम संभावना बन रही है। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बीते 3 महीनो में गाजीपुर में अच्छी बारिश हुई है, जो कि फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी।
आज बारिश होने के साथ ही तमाम सड़कों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। गाजीपुर शहर में दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश के कारण कई मोहल्ले में सड़के जलमग्न हो गई। वहीं लोगों ने बीते दिनों से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।